Hindi English Friday, 17 May 2024
BREAKING
मोहिनी एकादशी 19 मई 2024 को है फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने ईसीएमओ के माध्यम से हार्ट फेल हुए 35 साल के व्यक्ति को दिया नया जीवन अवैध माईनिंग को रोकने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं- यश गर्ग भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने में लगे हर वाहन को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस का पालन करना जरूरी - डा. यश गर्ग चंडीगढ़ में 26 नामांकन स्वीकार, 7 खारिज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया चुनावी प्रक्रिया में रैली व रोड शो के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति - जिला निर्वाचन अधिकारी नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर होगी कड़ी कार्रवाई - जिला निर्वाचन अधिकारी इंगरसोल रैंड और आदिउशमा इंजीनियर्स ने कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम की मेजबानी की

फीचर्स

More News

सीधे खदानों से एग्जीबिशन में लाए गए हैं हीरें

Updated on Saturday, January 31, 2015 10:40 AM IST

चंडीगढ -एन्टाइस की तरफ से चंडीगढ. में हीरों व कुंदन गहनों का बेहतरीन संग्रहालय पेश किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन में केजीके एन्टाइस की तरफ से सीधे खदानों में निकली हीरों की खूबसूरती को प्रदर्शनी में लेकर आने की कोशिश की गई है, जिसमें हीरों के साथ साथ कुं दन व पोल्की गहनों की बड़ी रेंज दिखाई जा रही है।

 

यह प्रदर्शनी तीन दिन यानी 30 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक रहेगी जिसमें खासतौर पर हीरों के सफर के बारे में भी बताया जाएगा। केजीके गु्रप हीरों के पुराने व्यापारी हैं, हीरों की उत्पादन से बाजार में हीरों की सप्लाई के लिए केजीके पुराने सानी हैं। केजीके के द्वारा बाजार में हीरे, रंगीन स्टोन्स, ज्वेलरी फोर डिकेड्स इत्यादि उतारे गए हैं जिसका फिलहाल मार्केट में कोई कंपीटिशन नहीं है।

 

एन्टाइस की तरफ से यह एग्जीबिशन अपने ग्राहकों के लिए यहां लगाई है, प्रदर्शनी का उद्घाटन करने बिन्नु धालीवाल ने शिरकत की, जो कि एन्टाइस की पुरानी क्लाइंट होने के साथ शहर में सोशलिस्ट हैं

 

धालीवाल ने बताया कि इन गहनों की उक्त खासीयत के अलावा इसे आज की नारी के टेस्ट को मद्देनजर रखकर डिजाइन किया जाता है। जिसमें पारंपरिक डिजाइन्स के साथ साथ स्टाइल को मिलाया गया है जिसमें परंपरा व आधुनिकता दोनों का संगम रखा गया है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों के साथ साथ कारीगरों ने मशीनों का कम से कम प्रयोग करते हुए हीरों की नकाशी की गई है। यही कारण है कि इनका हरेक गहना अपनी कहानी बयान करता है। भारतीय कलाकारी का समावेश दिखाते इन गहनों में 22 कैरेट गोल्ड की कुंदन पोल्की की भी यूनीक रेंज पेश करने की कोशिश की गई है। जिसमें कट डायमंड्स के साथ मोती, रूबी के गहने हैं।

Have something to say? Post your comment
X