Hindi English Friday, 03 May 2024
BREAKING
पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 6, 13, 20 और 27 मई को सैक्टर- 14 पंचकूला में की जाएगी सरकारी विभागों के कर्मचारी डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के जरिये डाल सकेंगे वोट - यश गर्ग पड़ोसी राज्यों के कर्मचारी मतदाताओं के लिए मतदान के दिन रहेगा पेड होलीडे - जिला निर्वाचन अधिकारी भोजन सही होगा तो शरीर के लिए औषधि का काम करेगा उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ की बैठक लोकसभा उम्मीदवार को खुलवाना होगा अलग बैंक खाता - जिला निर्वाचन अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस मोहाली ने सीएसआर पहल की शुरुआत की, गुर आसरा ट्रस्ट को समर्थन प्रदान किया पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला की 12वीं कक्षा का परिणाम रहा जिला स्तर पर उत्कृष्ट जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बीएलओ के लिए वोटर्स इन क्यू एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित केबल एवं सिनेमा हॉल में एमसीएमसी कीअनुमति के बिना राजनीतिक विज्ञापन प्रसारित नहीं हो सकता - जिला निर्वाचन अधिकारी

फीचर्स

More News

भूल से भी रसोई में न लगाएं दर्पण

Updated on Saturday, June 27, 2020 07:53 AM IST

वास्तु हमारे घर के साथ-साथ वहां रहने वाले लोगों पर भी अपना प्रभाव छोड़ता। यही कारण है वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि घर में पड़ी हर चीज़ को वास्तु के अनुसार रखना चाहिए ताकि इसके शुभ प्रभाव प्राप्त हो सके न कि अशुभ। आज हम आपको बताएंगे कि घर के भीतर की उन जगहों व बातों के बारे में जो वास्तु के अनुरूप नहीं होती और न ही कभी इनकी तरफ़ ध्यान जाता है, इतना ही नहीं बल्कि कभी इनके बारे में आमतौर पर सुना भी नहीं जाता। जिस कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। आइए जानते हैं वास्तु में बताए गए कुछ सरल उपायों के बारे में जो इन दोषों को दूर कर पाने में सक्षम होती हैं।

घर की छत पर लगी पानी की टंकी को यूं ही किसी भी जगह लगा दिया जाता है, लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि पानी के टैंक के ठीक नीचे किसी कमरे में बेड तो नहीं आ रहा।

अगर ऐसा हो तो टैंक या बेड को थोड़ा खिसका दें। ओवरहेड टैंक का ऊपरी भाग गोल होना चाहिए।

जलसंग्रह का स्थान घर के पश्चिम भाग में शुभ माना जाता है।

अगर घर से निकलने वाले व्यर्थ जल का प्रवाह रुक रहा है तो इसे अशुभ माना जाता है।

व्यर्थ जल का प्रवाह ठीक से होना चाहिए। घर के किसी नल से पानी का रिसाव नहीं होना चाहिए। पानी का बर्तन रसोईघर के उत्तर-पूर्व या पूर्व में भरकर रखें।

रसोई में कभी भी दर्पण नहीं लगाएं। घर को तीन माह से अधिक समय तक खाली न छोड़ें। कभी भी तहखाने को खाली न रखें। बाथरूम और शौचालय के दरवाजे जितना संभव हो उतना बंद रखें।

Have something to say? Post your comment
X