Hindi English Friday, 17 May 2024
BREAKING
मोहिनी एकादशी 19 मई 2024 को है फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने ईसीएमओ के माध्यम से हार्ट फेल हुए 35 साल के व्यक्ति को दिया नया जीवन अवैध माईनिंग को रोकने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं- यश गर्ग भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने में लगे हर वाहन को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस का पालन करना जरूरी - डा. यश गर्ग चंडीगढ़ में 26 नामांकन स्वीकार, 7 खारिज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया चुनावी प्रक्रिया में रैली व रोड शो के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति - जिला निर्वाचन अधिकारी नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर होगी कड़ी कार्रवाई - जिला निर्वाचन अधिकारी इंगरसोल रैंड और आदिउशमा इंजीनियर्स ने कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम की मेजबानी की

फीचर्स

More News

रूखी हवाएं कम करती हैं होंठों की नमी - डा. कपूर

Updated on Tuesday, January 13, 2015 12:00 PM IST

चण्डीगढ़ - चंडीगढ़ के एंटीक्लॉक मेडीस्पा के कॉस्मेटिक सर्जन, डॉ. के एम कपूर कहते हैं कि जैसा कि हम सब जानते हैं, होंठ हमारे चेहरे का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और ये हमारे व्यक्तित्व को प्रभावित करते हैं। महिलाओं में आकर्षक होंठों का क्रेज काफी ज्यादा देखा जाता है। हालांकि, ठंड की रूखी हवाएं और घर के भीतर भी नमी की मी के चलते हमारे होंठों में नमी की कमी हो जाती है। ऐसे में होठों की त्वचा बेहद नाजुक हो जाती है जो आसानी से फट जाती है। 

सर्दियों में, हाथों की त्वचा रूखी, खुरदरी और फटी-फटी सी हो जाती है। ध्यान रहे कि आपके  नियमित देखभाल का रूटीन चेहरे तक सीमित न रहकर यह हाथों तक भी बढऩा चाहिए। इसमें क्लीनिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग और सनस्क्रीन लगाना शामिल होना चाहिए। आप जब भी अपने हाथ धाएं, इन पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। अगर आप कपड़े धोती  हैं तो दस्ताने जरूर पहनें ताकि डिटर्जेंट सीधे आपको हाथों पर न लगे। 

ह्यालुरॉनिक एसिड त्वचा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो कि डर्मिस यानी त्वचा की निचली परत में नमी बरकरार रखने का काम करता है, क्योंकि इसके हाइड्रोफिलिक तत्व पानी को रोककर रखते हैं। माइक्रो इंजेक्शन के जरिए ह्यालुरॉनिक एसिड जेल त्वचा की बाहरी परत के नीचे डाला जाता है जो कि त्वचा को प्राकृतिक रूप से भीतर तक नमी प्रदान करता है। इससे न सिर्फ त्वचा की बाहरी परत पर आई बारीक रेखाएं भर जाती हैं और आपको जवांपन मिलता है बल्कि चेहरे, गर्दन और हाथों की त्वचा को भरपूर नमी भी मिलती है, जो कि सर्दियों के दिनों में बेहद जरूरी होता है। 

जैसे ही सर्दियां आती हैं आपको विटामिंस की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। इसके लिए रसीले, रेशेदार फलों और सब्जियों को अपने खान-पान का हिस्सा बनाएं। जमाने वाली ठंड से होठों को बचाने के लिए इन्हें मॉइश्चराइज्ड रखें। इसके लिए लिप बाम लगाएं, खासतौर से ऐसे लिप बाम जिनमें शी बटर, एलो वेरा और विटामिन ई, ए और डी हो। थोड़ी सी सावधानी और देखभाल से आप अपने हाथों और होठों को ठंड के दिनों में भी खूबसूरत बनाए रख सकती हैं। तो अब ठंड से डरें नहीं, इसे एंजॉय करें। 

Have something to say? Post your comment
X