हिमाचल उच्च न्यायालय की ‘लायर्स स्पोर्ट्स एंड कल्चरल सोसियटी ’ द्वारा एक प्रीतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया जिसकी शुरुआत न्यायधीशों के बीच एक मैच से हुई |
इस अवसर पर उच्चत्म न्यायालय के न्यायधीश सूर्यकांत उपस्थित थे | ट्राफी का उदघाटन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने किया | विजेताओं को पुरुस्कार अन्य के इलावा नेशनल इंशुरेन्स के डिप्टी जनरल मैनेजर के. जी. शर्मा ने प्रदान किए | वरिष्ठ व्यवसाय प्रबंधक समीर धवन ने अपनी संस्था की उपलब्धिओं व स्कीमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी |