चंडीगढ - एसबीआई इंटर सर्कल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 21.01.2025 को बास्केटबॉल इंडोर स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में एसबीआई के सभी मंडलों की सत्रह टीमें भाग ले रही हैं।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एसबीआई के चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक, कृष्ण कुमार द्वारा सुजीत कुमार, महाप्रबंधक (नेटवर्क 2), विमल किशोर महाप्रबंधक (नेटवर्क 3), व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभागी टीमों द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई,व इसके पश्चात मुख्य अतिथि, कृष्ण कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस समारोह में भांगड़ा टीम द्वारा एक भावपूर्ण प्रदर्शन भी किया गया।
खेल की शुरुआत कोलकाता और बेंगलुरु टीमों के बीच आयोजन से शुरू हुआ, जिसमें बेंगलुरु की टीम विजयी रही। पहले दिन कुल दस मैच खेले गए। फाइनल मैच दिनांक 24.01.2025 को खेला जाएगा।