Hindi English Thursday, 09 May 2024
BREAKING
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने किया शिशुगृह का दौरा दिव्यांग विद्यार्थियों ने की योग उत्सव में भागीदारी जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन अस्थमा के लक्षणों को जल्दी पहचानने से फेफड़ों के बेहतर स्वास्थ्य और अस्थमा के गंभीर हमलों को रोकने में मदद मिल सकती है: डॉ. मोहित कौशल पीठासीन (पीओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीओ) की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही ट्रेनिंग हुई संपन्न एक्सपेंडिचर अब्जर्वर लोकसभा अंबाला ने चुनाव निगरानी के लिए गठित विभिन्न टीमों के साथ आयोजित की बैठक पंजाब का पहला पार्किंसंस सपोर्ट ग्रुप लॉन्च किया आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार आदि पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों का गठन अक्षय तृतीय के दिन बाल विवाह रोकने के लिए अधिकारियों की टीम गठित - उपायुक्त

फीचर्स

More News

गुलाबी-गुलाबी निखार के लिए प्रयोग करें प्राकृतिक चीजे

Updated on Monday, May 04, 2015 13:21 PM IST

स्वस्थ त्वचा भी बुझी-व मुरझाई सी नजर आती है तो पार्लर जाने की बजाय अपने किचन की ओर बढिए और घर बैठे अपनी त्वचा के अनुसार त्वचा की केयर करें। खूबसूरत त्वचा वही है, जो खूबसूरती के साथ-साथ चेहरे को एक नई चमक भी प्रदान करें और यह तभी संभव है जब कृत्रिम सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न कर के उसे प्राकृतिक उत्पादों से निखारा जाए।

ऑयली त्वचा के लिए टोमैटो फेस पैक भी बेहतरीन ऑप्शन है। चेहरे पर फ्रेश टमाटर लगाने मात्र से ही एक्ट्रा ऑयल की परत हट जाती है। साथ ही टोमैटो फेस पैक से एक्ट्रा ऑयल की वजह से बंद हुएरोम छिद्र भी खुल जाते हैं, जिससे त्वचा खुलकर सांस ले पाती है और कील-मुंहासों की परेशानी से छुटकारा मिलता है। दूध न केवल शरीर को मजबूत और स्वस्थ्य बनाता है बल्कि यह खूबसूरती को और भी अधिक बढने का काम आता है।

फेस पैक, स्क्रब और न जाने क्या-क्या चीजे इसके उपयोग से बन सकती हैं। दूध को कई चीजों के साथ मिला कर अपना रूप निखारा जा सकता है। स्किन के अनुसार आप घरेलू पैक बनाएं जैसे- 4-5 स्ट्राबेरी को कद्दूकस करके एक बडे चम्मच मटे या फिर स्टार्च के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे शुष्क स्किन में जान आ जाएगी। आपकी स्किन कैसी है।

मतलब अगर आपकी स्किन शुष्क है, खिंची-खिंची, निस्तेज और बेजान नजर आती है तो अपने चेहरे की क्रीमयुक्त क्लींजर से साफ करें। यदि स्किन तैलीय यानी सामान्य से ज्यादा चमक है तो हल्के लि`ड क्लींजर से चेहरा कई बार धोएं या फिर अल्कोहल युक्त एस्ट्रीजेंट का यूज करें।

Have something to say? Post your comment
X