Hindi English Thursday, 09 May 2024
BREAKING
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने किया शिशुगृह का दौरा दिव्यांग विद्यार्थियों ने की योग उत्सव में भागीदारी जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन अस्थमा के लक्षणों को जल्दी पहचानने से फेफड़ों के बेहतर स्वास्थ्य और अस्थमा के गंभीर हमलों को रोकने में मदद मिल सकती है: डॉ. मोहित कौशल पीठासीन (पीओ) और सहायक पीठासीन अधिकारियों (एपीओ) की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही ट्रेनिंग हुई संपन्न एक्सपेंडिचर अब्जर्वर लोकसभा अंबाला ने चुनाव निगरानी के लिए गठित विभिन्न टीमों के साथ आयोजित की बैठक पंजाब का पहला पार्किंसंस सपोर्ट ग्रुप लॉन्च किया आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार आदि पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों का गठन अक्षय तृतीय के दिन बाल विवाह रोकने के लिए अधिकारियों की टीम गठित - उपायुक्त

टेक्नॉलॉजी

More News

कैसा है विंडोज 8?

Updated on Monday, July 22, 2013 14:32 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट आगामी महीनों में विंडोज 8 की उतारने की तैयारी कर चुकी है लेकिन इसका प्रिव्यू विगत कुछ महीनों पहले लॉन्च किया जा चुका है। आइये तो जानते हैं कैसा है विंडोज 8।

*        विंडोज 8 का डेस्कटॉप विंडोज 7 की तरह ही है लेकिन स्टार्ट बटन दिखाई नहीं देता जो कर्सर को लेफ्ट बॉटम कॉर्नर पर ले जाने पर दिखाई देगा।

*        इसका नया स्टार्टअप स्क्रीन फीचर आपको सिस्टम पर इन्स्टॉल की गयी तमाम एप्लीकेशन से रूबरू कराता है।

*        विंडोज 8 का मेन्यू बार ऑफिस 2010 की तरह ही है लेकिन ऑफिस 2013 के आने से इसमें बदलाव की संभावना है।

*        विंडोज 8 की म्यूजिक एप्लीकेशन्स काफी सुविधाजनक है इसकी मदद से आप बेहद आसानी से तमाम म्यूजिक फाइल्स को प्ले कर सकते हैं।

*        विंडोज 8 में आपको कम्प्यूटर के बूटिंग टाइम से भी छुटकारा मिल जायेगा। स्टार्ट करने के बाद जहां डेस्कटॉप सिर्फ 10 सेकेण्ड में ऑन होगा तो वहीं शटडाउन करते वक्त इससे आधे समय मे ऑफ हो जायेगा।

*        यहीं नहीं, विंडोज 8 में कुछ बेहतरीन प्रीलोडेड एप्स भी है जिनमें मेल एप्प भी शामिल है। इसकी मदद से आप अपनी मेल्स को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं।

*        साथ ही अगर आप सोशल साइट्स के आदी है तो माइक्रोसॉफ्ट ने इसका भी पूरा ख्याल रखा है people app की मदद से आप अपने सोशल साइट्स के अकाउ़ंट्स को एक साथ मैनेज कर सकते हैं।

Have something to say? Post your comment
X