चंडीगढ़ - श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में आज होलिका दहन किया गया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित हरि कृष्ण, शैलेन्द्र, और गोपाल ने होलिका दहन से पहले पूजा अर्चना की । इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उन्हें उन्होंने होलिका दहन के बाद परिक्रमा कर पूजा अर्चना की ।
इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया, आरके आनंद, अशोक भगत, जोली तरीखा, डीडी शर्मा, ओपी सचदेवा, सुमित गुप्ता, राकेश जोशी, कृष्ण मुसाफिर शहर सभा के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
फूल का दहन के बाद सभी ने एक दूसरे से फूलों की होली खेली और गुलाब का तिलक लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी दी।