Hindi English Friday, 17 May 2024
BREAKING
मोहिनी एकादशी 19 मई 2024 को है फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने ईसीएमओ के माध्यम से हार्ट फेल हुए 35 साल के व्यक्ति को दिया नया जीवन अवैध माईनिंग को रोकने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं- यश गर्ग भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने में लगे हर वाहन को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस का पालन करना जरूरी - डा. यश गर्ग चंडीगढ़ में 26 नामांकन स्वीकार, 7 खारिज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया चुनावी प्रक्रिया में रैली व रोड शो के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति - जिला निर्वाचन अधिकारी नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर होगी कड़ी कार्रवाई - जिला निर्वाचन अधिकारी इंगरसोल रैंड और आदिउशमा इंजीनियर्स ने कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम की मेजबानी की

हेल्थ

More News

एलो वेरा जेल का त्‍वचा पर फायदा

Updated on Monday, January 21, 2013 10:53 AM IST
ऐलो वेरा एक एसा पौधा है जिसको त्‍वचा पर लगाने से बहुत फायदा होता है। य‍ही नहीं जब इसे बालों और त्‍वचा पर लगाया जाए तो और भी प्रभावशाली असर देखने को मिलता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से मुहांसे, रूखी त्वचा, चेहरे के दाग, धब्बे कम किए जा सकते हैं। बालों के उपचार के लिए ऐलावेरा किसी जादुई प्रभाव से कम नहीं। बालों संबंधी जितनी भी समस्याएं हैं एलोवेरा के प्रभाव से दूर हो जाती हैं जैसे- बालों का गिरना, रूखे बाल, बालों में डेंड्रफ इत्यादि समस्याएं। खैर ये तो हुई बालों को सुंदर बनाने की बात लेकिन आज हम आपको एलो वेरा जेल का त्‍वचा पर होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देंगे। benefits aloe vera gel on skin ऐलो वेरा जेल के फायदे-
1. एक्‍ने के लिये- एलो वेरा को एक स्‍किन क्‍लींजर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। इसको लगाने से पिंपल और एक्‍ने से राहत मिलती है। एक टुकड़ा एलो वेरा ले कर उसे पानी में उबाल लें। इसके बाद उसे मिक्‍सी में पीस कर उसमें शहद मिला कर अपने चेहरे पर लगाएं, खासकर पिंपल और एक्‍ने पर। इसे 15 मिनट तक के लिये सूखने दें और फिर हल्‍के हाथों से ठंडे पानी से धो लें।
2. प्राकृतिक नमी पहुंचाए- यदि स्‍किन रूखी है तो ऐलो वेरा त्‍वचा में नमी पहुंचाने का काम करेगा। साथ ही यह स्‍किन में कसाव लाएगा और रूखा होने से बचाएगा।
3. आफटर शेव- रेज़र बर्न और खुजली को मिटाने के लिये इससे मसाज कीजिये। यह इतना ठंडा होता है कि रेज़र से पैदा होने वाली जलन को यह मिटा सकता है।
4. स्‍ट्रेच मार्क हटाए- स्‍ट्रेच मार्क या तो मोटापे की वजह से बनते हैं या फिर प्रेगनेंसी से। यदि इस स्‍ट्रेच मार्क को हल्‍का करना हो तो रोज सुबह ऐलो वेरा जैल से मालिश कीजिये। यह काफी हद तक आपके स्‍ट्रेच मार्क को कम कर देगा।
5. झुर्रियों से बचाव- बुढापा आने लगा है और मुंह पर झुर्रियां साफ दिखाई पड़ने लगी हैं तो ऐलो वेरा जेल से मालिश कीजिये। यह स्‍किन को अंदर से मॉइस्‍ट करेगा। इसका रस स्‍किन को टाइट बनाता है और इसमें विटामिन सी तथा ई होने के नाते स्‍किन हाइड्रेट भी बनी रहेगी।
6. सनबर्न से मुक्‍ती- सनबर्न या सनटैन होने से स्‍किन पर काला पन आ जाता है। चाहे स्‍किन पर सूजन और या फिर जलन हो रही हो, यह एलो वेरा जेल से मालिश कीजिये और छुटकारा पाइये।
source : www.oneindia.n
Have something to say? Post your comment
X