Hindi English Saturday, 18 May 2024
BREAKING
मोहिनी एकादशी 19 मई 2024 को है फोर्टिस मोहाली के डॉक्टरों ने ईसीएमओ के माध्यम से हार्ट फेल हुए 35 साल के व्यक्ति को दिया नया जीवन अवैध माईनिंग को रोकने के लिए अधिकारी कारगर कदम उठाएं- यश गर्ग भेज रहे हैं निमंत्रण, मतदाता तुम्हे बुलाने को, 25 मई को भूल न जाना वोट डालने आने को बच्चों को स्कूल लाने-लेजाने में लगे हर वाहन को सुरक्षित स्कूल वाहन पाॅलिसी के नाॅर्मस का पालन करना जरूरी - डा. यश गर्ग चंडीगढ़ में 26 नामांकन स्वीकार, 7 खारिज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया चुनावी प्रक्रिया में रैली व रोड शो के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति - जिला निर्वाचन अधिकारी नियमों के विरुद्ध प्रचार सामग्री छापने पर होगी कड़ी कार्रवाई - जिला निर्वाचन अधिकारी इंगरसोल रैंड और आदिउशमा इंजीनियर्स ने कस्टमर कनेक्ट प्रोग्राम की मेजबानी की

धर्म – संस्कृति

More News

सब-कुछ अणु-परमाणुओं से बना है - श्री श्री रविशंकर

Updated on Wednesday, May 01, 2013 14:42 PM IST

समस्त सृष्टि केवल एक संगठन है जहां सभी परमाणु विशेष रूप में संगठित होकर विशेष तत्व बनाते हैं और उसके ये विशिष्ट रूप उनमें निश्चित गुण लाते हैं. मृत्यु, क्षय, रूपांतरण तब होता है जब परमाणु अपने रूप से ऊब कर फिर से संगठित होने का निश्चय करते हैं.
उदाहरण के लिए, सेव के परमाणु जब कहते हैं, ‘बहुत हो गया सेव बनकर रहना’, तब सड़न शुरू होती है. यदि रूप-आकार से उकताहट न होगी तो नाश भी नहीं होगा. एक व्यवस्थित अवस्था से दूसरी अवस्था में जाने की प्रक्रिया भी व्यवस्थित है. इसी अल्पकालिक व्यवस्था को अस्त-व्यस्तता कहते हैं. अल्पकालिक व्यवस्था को एक उत्प्रेरक की आवश्यकता होती है और ज्ञान ऐसा प्रेरक है.
संगठन या व्यवस्था से तुम्हें बिल्कुल छुटकारा नहीं. समाज से तुम औपचारिकता को नहीं हटा सकते. उसका अपना स्थान है. परंतु मित्र-भाव के अभाव में औपचारिकता दिखावटी होती है. केवल मित्र-भाव होना अस्त-व्यस्तता पैदा कर सकता है, उसमें कभी-कभी बेपरवाही भी महसूस हो सकती है. औपचारिकता सम्पर्क को बेहतर बनाती है, मित्र-भाव अपनापन बढ़ाता है.
सम्पर्क की तभी आवश्यकता होती है जब दो हों. औपचारिकता द्वैतवाद को कायम रखती है. संगठन औपचारिकता पर आधारित होते हैं, प्रेम और ज्ञान मित्र-भाव पर आधारित. प्रेम और ज्ञान को विकसित होने के लिए एक अनौपचारिक, मैत्रीपूर्ण वातावरण की आवश्यकता है.
यदि सभी औपचारिकताएं छोड़ दें, तो संगठन टिक नहीं सकता, व्यवस्था कायम नहीं रह सकती. तुम्हारे सभी कार्य औपचारिकता के नपे-तुले कदम हैं. भक्ति अनौपचारिक है, अस्त-व्यस्तता से पूर्ण. मित्र-भाव और सौजन्यता अपना स्वभाव है. हमारे अस्तित्व का अन्त:करण और औपचारिकता बाहरी आवरण है. जब बाहरी आवरण झीना होता है, लैम्प शेड की तरह- तब अन्दर की रोशनी बाहर प्रकाशित हो सकती है. परंतु आवरण यदि अपारदर्शी हो, तुम रोशनी को नहीं देख सकते. अत: औपचारिकता और सौजन्यता से संतुलन बनाओ.
(प्रवचन के संपादित अंश ‘मौन की गूंज’ से साभार)

Have something to say? Post your comment
X