किया इंडिया ने चंडीगढ़ में प्रोजेक्ट डी.आर.ओ.पी. के चरण III की शुरुआत की,
चंडीगढ़, 21 मई 2025 - देश की प्रमुख मास-प्रीमियम कार निर्माता कंपनी किया इंडिया ने अपनी डी.आर.ओ.पी. (डेवलप रिस्पॉन्सिबल आउटलुक फॉर प्लास्टिक) सीएसआर पहल के तीसरे चरण की शुरुआत चंडीगढ़, पंजाब में इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (आईपीसीए) के सहयोग से की।