कराची - पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस ने मीडिया में आ रही अपने पद से इस्तीफा देने संबंधी खबरों को अफवाह करार दिया है। वकार ने कहा, जिस तरह से मीडिया में ऐसी कहानियां आती हैं, उससे मुझे बहुत निराशा होती है। जब कभी हमारी टीम अच्छा नहीं करती है तो मीडिया में ऐसी ही अफवाहें उड़ाई जाने लगती है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
पाक मीडिया में आईं रिपोर्ट के मुताबिक टीम के ड्रेसिंग रुम का माहौल बिल्कुल भी ठीक नहीं है तथा वकार सहित सपोर्ट स्टॉफ ने खिलाड़यिों के योजना के अनुसार नहीं चलने पर पद छोडऩे की धमकी दी है। वकार ने ऐसी रिपोर्टों को अफवाह बताते हुए कहा कि महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों से पहले ऐसी अफवाहों से पाकिस्तान क्रिकेट का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा, मेरा अभी पद छोडऩे का कोई इरादा नहीं है, विशेषकर तब जब टीम बेहतर कर रही है और आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से खुद को ढाल रही है।