• तेल एवं गैस संरक्षण अभियान सक्षम 2019 की हुई भव्य शुरुआत

    चंडीगढ़ - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के तत्वावधान में, पेट्रोलियम उत्पादों के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण की आवश्यकता के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए, तेल उद्योग ने एक माह का तेल व गैस संरक्षण अभियान शुरू किया है, जो 16 जनवरी से 15 फरवरी, 2019 तक चलेगा। सी एस आर रेड्डी (आईपीएस), डीजीपी - इन्वेस्टीगेशन, लोकपाल, पंजाब सरकार, ने आज यहां टैगोर थिएटर में 'सक्षम 2019 ' (संरक्षण क्षमता महोत्सव) नामक अभियान को हरी झंडी दिखाई।

  • मलमास के कारण विवाह व मांगलिक कार्य रहेंगे 16 मई से 13 जून तक बंद

    चंडीगढ़ - इस महीने 16 तारीख से 13 जून तक बैंड , बाजा और बारात पर ज्योतिषीय प्रतिबंध रहेगा। कारण है इस अवधि में अधिक मास होना जिसमें सभी मांगलिक कार्य करने वर्जित माने जाते हैं अर्थात उनका शुभ फल नहीं मिलता।  यही नहीं , इस साल पूरे नवंबर, विवाह समारोहों पर ग्रहण लगा रहेगा। कारण ?

  • मोहाली आईटी हब के तौर पर होगा विकसित, स्पेशल टास्क फोर्स तैयार करेगी रोड मैप - सिंगला

    चंडीगढ़ - लोक निर्माण व इंफारमेशन टेक्नालिजी मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा की पंजाब सरकार ने प्रदेश के लिए नई आई.टी नीति को मंजूरी दे दी है। सिंगला ने कहा कि औद्योगिक व व्यापार विकास नीति- 2017  को चिन्हित करने के बाद इस क्षेत्र की विशेषताओं की ओर ध्यान देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और शीघ्र ही एक नई आई.टी नीति का निर्माण किया जाएगा ताकि आई.टी क्षेत्र की आवश्यकताओं की ओर ध्यान एकाग्र किया जा सके।

  • पंजाब सरकार डेयरी उद्योग के लिए नौजवानों को 25 से 33 प्रतिशत देगी सब्सिडी- बलबीर सिद्धू

    चंडीगढ़ - पंजाब सरकार फ़सलीय विविधता अधीन नौजवानों को स्व-रोजग़ार के तौर पर डेयरी फार्मिंग का व्यापार स्थापित करने के लिए गाँव स्तर पर दूध उत्पाद बनाने, दुधारू पशुओं की खरीद, दूध दुहने की मशीनों और बछड़ों के पालन के लिए 25 से 33 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाएगी।

  • आवास के अनुरूप शेष राशि जमा करें हज यात्री

    शिमला - अस्थायी रूप से चयनित किए गए हज यात्रियों को शेष राशि जमा करने को कहा गया है, जिन्होंने आवास के अनुसार ग्रीन श्रेणी के लिये 1,70,950 रुपये की तथा अज़ीज़ीया श्रेणी के लिये 1,36000 रुपये की में से 81,000 रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान कर लिया है। 

  • हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रदेश की संस्कृति और कला को विश्वपटल पर पहचान देना है – कविता जैन

    चंडीगढ़ - हरियाणा की कला एवं संस्कृति मंत्री कविता जैन ने कहा कि राज्य सरकर का उद्देश्य हरियाणा की संस्कृति और कला को विश्वपटल पर पहचान देना है, ताकि भावी पीढ़ी को हरियाणा के इतिहास और कला संस्कृति से जुड़ाव हो सके। यह बात कविता जैन ने यहां उनकी अध्यक्षता में हुई हरियाणा कला परिषद की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में श्रीमती जैन ने हरियाणा कला परिषद की वेबसाइट भी लॉन्च की।